Followers

फाइजर चाहता है Indemnity Against Liability (दायित्व से मुक्ति), जुलाई तक टीका: केंद्र सरकार

We are engaged with Pfizer as they've indicated the availability of a certain volume of vaccines in the coming months, possibly in July. They've reque

pfizer-want-indemnity-against-liability-says-indian-government

नई दिल्ली, 28 अप्रैल: भारत सरकार सभी भारतीयों को कोरोना का टीका लगवाना चाहती है लेकिन भारत में टीके की कमी पड रही है इसलिए विदेशी कंपनियों से भी टीके को लेकर बातचीत की जा रही है.

अमेरिकी कंपनी फाइजर से भी टीके को लेकर बातचीत की जा रही है लेकिन फाइजर ने भारत सरकार के सामने एक मांग रख दी है, मांग यह है कि उसे Indemnity Against Liability दी जाय, मतलब टीके से किसी को नुकसान या मौत होने पर  कोई मुआवजा ना देना पड़े, कोई केस ना हो, हर तरह से पचड़े से उसे दूर रखा जाय.

भारत सरकार के सामने फाइजर कंपनी ने अपनी एप्लीकेशन भेजी है, सरकार एप्लीकेशन पर विचार कर रही है हालाँकि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया फाइजर ने हमें बताया है कि टीके का स्टॉक जुलाई में उपलब्ध होगा लेकिन हमें Indemnity Against Liability चाहिए। हम एप्लीकेशन पर विचार कर रहे हैं, अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, देखिये ट्वीट - 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Politics

Post A Comment:

0 comments: