Followers

रेता चोरी: पुलिस पर हमला करके डेढ़ साल से फरार आरोपी बुप्पन यूपी से गिरफ्तार

Faridabad Police latest news in hindi
faridabad-police-arrested-reti-chor-buppan-from-up

फरीदाबाद, 12 अप्रैल: पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह द्वारा अपराधियों की धरपकड़ करके अपराध पर लगाम लाने के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए थाना तिगांव की पुलिस टीम ने डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी बुप्पन उर्फ भूपेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में थाना तिगांव के अंदर पुलिस टीम पर हमला करने व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है।

वर्ष 2019 में गुप्त सूत्रों की सूचना पर कार्य करते हुए थाना तिगांव की पुलिस टीम यमुनापार शेखपुर मौजाबाद की जमीन से रैता चोरी रोकने और आरोपियों को पकड़ने के उद्देश्य से मौके पर गई थी।

 पुलिस को देखकर उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर स्थित घरबरा गांव के रहने वाले आरोपी बुप्पन उर्फ भूपेंद्र ने अपने 13 अन्य साथियों इंद्र, कालू, नकुल, मनीष, हुड्डी, कार्तिक, जीते, बिल्लू, मिन्जे, मुकेश, सन्नी और दीपक के साथ मिलकर हथियारों सहित पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की परंतु पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से वह गोली लगने से बच गए।

साथ ही आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की जिसमें पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटे आई। इसके पश्चात आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए और पुलिस से बचने के लिए जगह बदल बदल कर रहने लगे।

पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों व साइबर तकनीकी की सहायता से आरोपी भूपन उर्फ भूपेंद्र को यूपी बॉर्डर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें उससे वारदात के दौरान प्रयोग ट्रैक्टर ट्राली बरामद की गई।

इस मामले में पुलिस आरोपी इंद्र को जनवरी 2020 में ही गिरफ्तार कर चुकी है जिसमें उससे अवैध पिस्टल और ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की गई थी।

आरोपी बुप्पन उर्फ भूपेंद्र को आज अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है व पुलिस द्वारा आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. Happiness is all i see now big thanks to Dr. igene from West Africa (NIGERIA), I never thought that I will live on earth before the year runs out. I have been suffering from a deadly disease herpes Virus for the past 2 years now; I had spent a lot of money going from one place to another, hospitals have been my home every day. Constant checks have been my hobby not until this blessed day, I was searching through the Internet, I saw a testimony on how Dr. igene. from West Africa (NIGERIA) helped someone in curing his herpes Virus . quickly I copied his Whatsapp Contact: +2348133321898 just to give him a test I spoke to him, he asked me to do some certain things which I did,he told me that he is going to provide the herbal cure to me, which he did, then he asked me to go for medical checkup after some days after using the herbal medication, I was free from the deadly disease, he only asked me to post the testimony through the whole world, faithfully am doing it now, please brothers and sisters, he is great, I owe him in return. if you are having a similar problem just contact him by Email: at [ drigeneherbalhome613@gmail.com ] whatsapp him on +2348133321898 HIS HAVE THE CURE TO THIS FOLLOWING DEADLY DISEASE [1] Ischemic heart disease [2] Cerebrovascular disease [3] Lower respiratory infections [4] Chronic obstructive pulmonary disease [5] Diarrhea diseases [6] Trachea, bronchus, lung cancers [7] Tuberculosis [8] Diabetes mellifluous [9] Hypertension heart disease [10] HIV/AIDS

    ReplyDelete