Followers

बल्लभगढ़ निवासी मुकेश वर्मा ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु दिया 1,11,000/- रुपये का चेक

Shree Ram Mandir Nirman, Mukesh Verma donated Rs 1,11,000, He live in Ballabhgarh
shree-ram-mandir-nirman-ballabhgarh-mukesh-verma-donated-rs-111000

फरीदाबाद, 13 फरवरी: भुदत्त कॉलोनी निवासी मुकेश वर्मा ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को राम मंदिर निर्माण हेतु संघ के कार्यकर्ता महेश गोयल को  1,11,000/- रुपये का चेक समर्पण निधि के रूप में दिया। 

राम मंदिर निर्माण हेतु रामभक्तों की टोली निधि समर्पण हेतु घर- घर संपर्क कर रही हैं।जनता में भी अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। हर घर से राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि मिल रही है. कई बच्चे अपनी गुल्लक फोड़कर राम मंदिर के लिए दान दे रहे हैं।

फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद् के तत्त्व धान में श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह श्री अरुण जी परिहार ने सभी उपस्थित जनों का मार्ग दर्शन किया। 

अरुण ने सभी समर्पित कार्य कर्ताओ से आग्रह किया कि आने वाले दिनों में जो कार्यकर्ता 14 दिन का समय इस अभियान में लगा सकते हैं वह अपना नाम महानगर कार्यवाह को लिखवा दें। जिस प्रकार प्रभु श्री राम ने 14 वर्ष का वनवास काटा उसी प्रकार इस कार्य के लिए हम भी 14 दिन का समय समर्पित करें। जो कार्यकर्ता 14 दिन नहीं लगा सकते वह शनिवार और रविवार को 14 घंटे का समय लगाए। सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वह 4 घंटे प्रतिदिन लगाएं।

सभी नगरों में चल रहे इस कार्य के प्रति लोगों में उत्साह एवं समर्पण भाव के बहुत से उदाहरण और प्रेरक अवसर सामने आये। इन वाक्यों को सुन कर सभी को इस कार्य में और समय लगाने की प्रेरणा मिली। सभी बस्तियों में निर्धारित कार्यकर्ताओं ने उप बस्तियों की रचना कर के तीन-तीन टोलियां बना दी हैं। जिसमें पुरुष, महिलाओ एवं बजरंगी टोली बनायीं गयी है। सभी टोलियां निरंतर घर घर संपर्क कर रही हैं अवं सभी का समर्पण ले कर उन्हें कूपन अवं रिसीप्ट दे रहे है। निर्धारित पालक अपनी अपनी उपबस्ती, बस्ती में निरंतर इन टोलियों का घर-घर जाने में सहयोग कर रहे हैं। इस अभियान के दौरान समाज के विभिन्न  बंधु भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। अंत में महा नगर प्रचारक जतिंदर ने सभी से पुर्नः आग्रह किया की वह अपना अधिक से अधिक समय का समर्पण करें।

बैठक में अभियान प्रमुख काली दास, सह अभियान प्रमुख राजेश, अनिल, मुकेश,मंगला, उमेश सरवाल,अरुण वालिया, संजय त्यागी, गोविन्द, श्रीराम अग्रवाल एवं  अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: