Followers

सेक्टर-2 बल्लभगढ़ सामुदायक भवन में वीरांगना निकिता तोमर की श्रद्धांजली सभा को मिली परमीशन

nikita-tomer-shraddhanjali-sabha-8-november-ballabhgarh-sector-2

फरीदाबाद, 7 नवंबर: फरीदाबाद की वीरांगना निकिता तोमर की श्रद्धांजलि सभा 8 नवंबर 2020 के लिए प्रशासन से अनुमति मिल चुकी है, बल्लभगढ़ सेक्टर 2 के समुदायक भवन में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक यह सभा होगी।

निकिता के परिजनों ने बताया कि सभा के लिए प्रशासन से कई दिनों से अनुमति मांगी जा रही थी लेकिन महापंचायत के दिन कुछ असामाजिक तत्वों ने जिस तरह से उत्पात मचाने की कोशिश की थी उसे देखते हुए प्रशासन परमीशन देने में आनाकानी कर रहा था लेकिन जब परिजनों ने मीडिया के जरिये प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई तो फटाफट अनुमति मिल गयी.

निकिता के परिजनों ने जनता से अपील की है कि सभा में नारेबाजी ना करें, अबकी बार भाषणबाजी नहीं होगी, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन किया जाएगा, सभी लोग मास्क लगाकर आएं. देखिये वीडियो -  


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 26 अक्टूबर को तौसीफ और रेहान ने गोली मारकर निकिता तोमर की ह्त्या की थी, उससे पहले निकिता का अपहरण करने का प्रयास किया गया था, जब तौसीफ और रेहान असफल हो गए तो निकिता को पिस्टल से गोली मार दी गयी, यह घटना बल्लभगढ़ अग्रवाल कॉलेज के बाहर हुई जब निकिता परिक्षा देकर बाहर निकल रही थे। 

निकिता को फरीदाबाद की बेटी और हिन्दू धर्म की वीरांगना बताया जा रहा है क्योंकि निकिता को धर्म परिवर्तन ना करने पर जान से मरने की धमकी दी जा रही थी, निकिता ने तौसीफ की बात नहीं मानी और अपनी जान देकर अपने मान सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा की.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: