Followers

कांगेसी खुश लेकिन दुनिया हैरान, राहुल गाँधी के 28 मिनट के लाइव इंटरव्यू में 1 घंटे आगे बढ़ी घड़ी

rahul-gandhi-fix-live-video-with-ex-rbi-governor-raghuram-rajan-news

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है, पूरा देश 1 महीनें से भी अधिक समय से बंद है, सबको तकलीफ हो रही है लेकिन कांग्रेस ने इसे राजनीतिक फायदे का टाइम समझ लिया है, देश की अर्थव्यवस्था जितना अधिक गिरेगी कांग्रेस के लिए उतना ही फायदा है क्योंकि बाद में कांग्रेस मोदी सरकार को गिरती अर्थव्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराएगी।

कांग्रेस ने अपनी योजना पर काम शुरू कर दिया है, राहुल गाँधी ने कांग्रेस विशेषज्ञों से इंटरव्यू करने का अभियान शुरू कर दिया है जिसमें वे कांग्रेस विशेषज्ञों से कोरोना को लेकर सवाल पूछते हैं,  मोदी सरकार की कमियां गिनाते हैं और अपना ज्ञान बांटते हैं.

कहने को तो राहुल गाँधी लाइव वार्तालाप करते हैं लेकिन ये सब फिक्स होता है, कल राहुल गाँधी ने कांग्रेस समर्थक पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन से लाइव बातचीत की लेकिन दोनों की चालाकी पकड़ ली गयी क्योंकि रघुराम राजन के पीछे एक घडी थी जिसकी सुई ने सच उगल दिया।

राहुल गाँधी का ये वीडियो देखकर कांग्रेसी खुश हैं और  राहुल गाँधी गाँधी को महाज्ञानी बता रहे हैं लेकिन दुनिया हैरान है कि 28 मिनट की वीडियो में घडी 1 घंटा कैसे चल गयी.

दोनों के बीच में 28 मिनट तक बातचीत हुई लेकिन रघुराम राजन की सुई 1 घंटा आगे बढ़ गयी. जिससे साबित हो गया कि ये लाइव वार्तालाप नहीं थी बल्कि सबकुछ फिक्स था. पहले एक घंटे बातचीत हुई और उसके बाद वो सभी सीन काट दिए गए जिसमें राहुल गाँधी बात नहीं कर पाए या जवाब नहीं दे पाए. रघुराम राजन ने भी साबित कर दिया कि वो कांग्रेस के पालतू हैं और वही बोलते हैं जो कांग्रेस कहती है. 

देखिए वीडियो और घडी की सुई भी देखिये - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

India News

Post A Comment:

4 comments:

  1. Saara Raita RRR ka hi failaya Hua he. Is crisis ke samay jab govt ko full hearted support karne ki zaroorat he English me is tarah ke presentations ka purpose apne (sorry Hamare)country ki image ko malign karna he.Infact RG is unaware of the spirit of Bharat.unable to understand n express his own views.Therefore hiring experts who have no concern with the problems of our country. Modi team suraj he to ye andhera he.

    ReplyDelete
  2. INC ki present durdasha dekh kar dekh ho raha he .

    ReplyDelete
  3. Rahul Gandhi is ill known to spread rumours. Beware of his statements.
    "अपने विवेक का अवश्य उपयोग करें।"

    ReplyDelete