Followers

खुशखबरी, NIT1/F के सुरेश गुलाटी को नहीं था कोरोना, रिपोर्ट आयी निगेटिव, वापस पहुंचे घर

nit-1n-faridabad-suresh-gulati-corona-virus-test-negative-news

फरीदाबाद, 5 अप्रैल: NIT1/F में रहने वाले सुरेश गुलाटी के बारे में अफवाह फ़ैल गयी थी कि उन्हें कोरोना हो गया है लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है, आज बीके हॉस्पिटल ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया कर शकुशल घर पहुंचा दिया। देखिये उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट -

suresh-gulati-corona-report

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरेश गुलाटी को खांसी, फीवर और सांस की दिक्कत थी जिसकी वजह से लोगों को लगा कि उन्हें कोरोना है, उन्हें बीके हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, उनका ट्रीटमेंट किया गया और सोनीपत लैब में उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी. सुरेश गुलाटी अब ठीक हैं तो बीके हॉस्पिटल ने एम्बुलेंस से उन्हें घर पर छोड़ दिया। देखिये आज की वीडियो -

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: