Followers

देश को काटने और बांटने का सपना देखने वाले सरजील इमाम के खिलाफ फरीदाबाद सेंट्रल थाने में शिकायत

faridabad-creative-lawyer-front-complaint-against-sarjeel-imam-news

फरीदाबाद 27 जनवरी: क्रिएटिव लाॅयर्स फ्रंट के वकीलों ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर आज जवाहरलाल नेहरू  यूनिवर्सिटी के कथित छात्र शरजील इमाम व अन्य अज्ञात के खिलाफ़ थाना सेन्ट्रल, फरीदाबाद में शिकायत देकर भड़काऊ भाषण देने, सामाजिक/धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने, आसाम व बंगाल में मुसलमानों की हत्याओं की झूठी अफवाह फैलाने, आसाम व नार्थ ईस्ट को भारत से अलग करने के उद्देश्य से चिकन नेक नामक मुस्लिम बहुल क्षेत्र पर कब्जा कर रेलमार्ग को बाधित कर भारतीय सेनाओं का मार्ग रोक कर आसाम राज्य को स्थाई या अस्थाई रूप भारत से काटकर अलग करने की साजिश करने व खुलेआम इस काम को अंजाम देने की जिम्मेदारी लेने के खिलाफ़ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की माँग की। 

फ्रंट के संस्थापक मनोज शर्मा अधिवक्ता ने कहा कि उक्त कृत्य स्पष्ट रूप से देश में धार्मिक वैमनस्य फैलाने,  दंगे फैलाने व देश के खिलाफ़ जंग छेड़ अराजकता फैलाने वाले हैं व उक्त इमाम के अतिरिक्त अन्य अज्ञात के खिलाफ़ भी कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिये जो संविधान द्वारा प्रदत्त आजादी की आड़ में ऐसे आयोजन करते हैं व देशद्रोहियों को मंच उपलब्ध कराते हैं। ऐसे लोगों की सही जगह जेल है और इन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए।

इस मौके पर राजू त्यागी,  अवधेश शर्मा,  मनमीत कौर,  अरविंद छावरी, योगेश दत्त शर्मा,  हेमराज कपासिया, किशन शर्मा,  आमिर खान, अनिल कुमारी, भुवनेश वशिष्ठ, सचिन वत्स, अनीश, विजय हरदीप व अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: