Followers

सेक्टर 21D में हुड्डा प्रशासन ने ढहाए ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा करने वालों के अशियानें

hudda-removes-illegal-encroachment-sector-21-d-faridabad-news

सेक्टि 21 D: शहर के सेक्टर 21 डी मे हुड्डा प्रशासन ने तोड़ फोड़ की कार्यवाही करवाई और ग्रीन बैल्ट से अवैध कब्जा करने वालों के अशियानें ढहा दिए। 

जानकारी के अनुसार आज हुड्डा प्रशासन के तोड फोड दस्ते ने पुलिस दल के साथ सेक्टर 21डी मे  ग्रीन बैल्ट पर बनी अवैध झुग्गियों को हटाया, गरीबों ने वहां पर कई वर्षों से कब्जा करके अवैध अशियानें बनाए हुए थे इसलिए अपनी आशियानों को उजड़ता देखकर लोगों का रो रोकर बुरा हाल था लेकिन गलत काम का अंजाम हमेशा बुरा ही होता है और प्रशासन कभी ना कभी अवैध आशियानों पर गाज गिराता ही है.

यहाँ पर हैरान करने वाली बात ये रही कि झुग्गियों के साथ बने कई अवैध निर्माणो को छोड दिया। एक मंदिर को तोड़कर प्रशासन के लोग उसकी मूर्तियों को गाड़ी मे रख कर ले गये परन्तु साथ मे ही हुड्डा के पार्क पर बनी अवैध चर्च को नहीं तोड़ा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: