Followers

डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज पर भड़के पूर्व प्रधान वकील LN पाराशर, दम है तो मेरे खिलाफ दर्ज कराओ FIR

advocate-ln-prashar-accused-faridabad-session-judge-for-corruption

फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और शहर के मशहूर वकील  एलएन पराशर ने फरीदाबाद के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सेशन जज को खुल्ली चुनौती देते हुए कहा कि अगर सेशन जज में हिम्मत है तो वे खिलाफ डायरेक्ट FIR दर्ज करके दिखाएं मुझे फोर्थ क्लास कर्मचारियों के जरिये फंसाने का प्रयास क्यों किया जा रहा है.

एलएन पाराशर ने आरोप लगाया कि एक जज हैं जगदीश सिंह जी, वह फोर्थ क्लास कर्मचारियों को कहते हैं कि आप एलएन पराशर का नाम ले लो कि वही सब कुछ करा रहे हैं वरना हम आपके खिलाफ चोरी-घूस का मुकदमा दर्ज करा देंगे.

वकील पराशर ने सेशन जज पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके यहाँ फोर्थ क्लास के कर्मचारी काम कर रहे हैं, मैंने खुद फोटो खींचे थे और मीडिया को जारी किया था, जब चीफ जज ही सुप्रीम कोर्ट के आर्डर का उल्लंघन कर रहे हैं तो और जज ऐसा क्यों नहीं करेंगें.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: