फरीदाबाद, 15 अक्टूबर: हार्डवेयर प्याली चौक रोड पर मोबाइल स्नैचरों का आतंक शुरू हो गया है, कल शाम 8.30 बजे एक युवक रंजन कुमार पैदल ही हार्डवेयर चौक से प्याली चौक रोड की तरफ आ रहा था और ऑटो का इन्तजार कर रहा था, रास्ते में किसी का फोन आया तो वह बात करने लगा.
अचानक दो युवक मोटरसाइकिल पर आये और रंजन का मोबाइल छीन किया, बदमाश इतने से ही नहीं माने, युवक को धक्का दे दिया, पीछे से ट्रक आ रहा था, युवक ट्रक के नीचे आने से बच गया वरना उसकी जान चली जाती।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीनें इसी रोड पर न्यू जनता कॉलोनी के रहने वाले सचिन शर्मा बाइक से गिर पड़ा था, पीछे से आ रहे एक वाहन से उसे कुचल दिया था.
मोबाइल छीने जाने की शिकायत पुलिस से कर दी गयी है, फोन ढूंढने की अपील की गयी है.
Post A Comment:
0 comments: