Followers

खट्टर जी खूब दे रहे पैसे लेकिन फरीदाबाद में बन रही हैं घटिया सड़कें, फिर हो जाएंगे हर जगह गड्ढे

faridabad-bjp-leaders-making-bad-quality-of-cemented-road-nit-1-n

हरियाणा में तीन साल पहले कांग्रेस की सरकार थी, शहर के ही दो विधायक मंत्री बने थे, सरकार ने फरीदाबाद के विधायकों को खूब पैसे भी दिए थे, खूब सड़कें भी बनी थीं लेकिन कोई भी सड़क 2 साल से अधिक नहीं चली, कांग्रेस सरकार का कार्यकाल पूरा होते होते सड़कों में इतने गड्ढे हो गए कि फरीदाबाद की जनता ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को बुरी तरह हराया, उसके बाद विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस को चार जगह से साफ़ कर दिया और नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की लड़ने की हिम्मत ही नहीं हुई.

अब फरीदाबाद में बीजेपी नेताओं और बीजेपी सरकार का राज है, राज्य में भी बीजेपी सरकार है, नगर निगम में भी इनकी सरकार है, खट्टर सरकार सभी विधायकों को पूरा पैसा दे रही है, अगर पूरे पैसे फरीदाबाद के विकास में लगा दिए जाँय तो फरीदाबाद का भाग्य बदल सकता है लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है.

फरीदाबाद में अधिकतर जगह घटिया क्वालिटी की सड़कें बन रही हैं, दो नंबर के सामान लगाए जा रहे हैं, कई जगह सीमेंटेड सड़कें बनने के 2-3 महीनें बाद ही सीमेंट बह जाता है और रोड़ियाँ निकलने लगती हैं, सबसे बुरा हाल 1 नंबर मार्केट की सड़कों का है, एक तो नेता लोग सालों में सड़कें बनवाते हैं और जब बनकर तैयार होती हैं तो जल्दी से टूटने लगती हैं, यह मार्केट शहर का सबसे अधिक मुनाफ़ा कराती है, राज्य को सबसे अधिक टैक्स देती है, लाखों लोगों को रोजगार देती है उसके बाद भी यहाँ की सड़कों में नेता कमीशनखोरी कर रहे हैं, घटिया माल लगाकर ठेकदार सड़कें बना रहे हैं.

अगर यही हाल रहा तो खट्टर सरकार के पांच साल पूरे होते होते सड़कों पर फिर से गड्ढे हो जाएंगे और ये नेता किसी को मुंह भी नहीं दिखा सकेंगे, अधिकतर नेता मोदी के नाम से विधायक बने हैं, उनका कोई वोटबैंक नहीं है, अब ये काम भी सही नहीं कर रहे हैं. अगर यही हाल रहा तो मोदी भी इनके लिए वोट नहीं मांग सकेंगे.

ऐसा नहीं है कि इससे पहले सड़कें नहीं बनी थीं, पहले भी सड़कें बनीं थी लेकिन घटिया क्वालिटी के कारण तू गयीं, नेता लोग बांटकर खा गए, अब फिर से घटिया क्वालिटी की सड़कें बन रही हैं और नेता लोग बांटकर खा रहे हैं, अगर सही तरह से सीमेंटेड रोड बनाए जाँय तो 10 साल टूट ही नहीं सकते लेकिन नेता लोग शायद ऐसा नहीं चाहते, बार बार सड़कें बनवाकर बार बार कमीशन खाना चाहते हैं.

फरीदाबाद के दुर्भाग्य ये है कि स्मार्ट सिटी घोषित होने के बाद भी यहाँ पर स्मार्ट तरीके से काम नहीं हो रहा है, मोदी और खट्टर की नाम के नीचे इतना गलत काम हो रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: